5. उम्र पार्थिव के साथ है- आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पार्थिव की उम्र अभी भी ज्यादा नहीं हुई है । पार्थिव की उम्र अभी 31 साल है, जबकि रिद्धिमान साहा उनसे एक साल बड़े हैं । उनकी उम्र 32 साल है । ऐसा नहीं है कि समय बीतने के साथ पार्थिव के शरीर पर कोई असर नहीं पड़ा है । लेकिन 8 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी से उनके सामने आगे खेलने के दरवाजे खुल गए हैं । वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि उनकी फिटनेस पर कोई असर नहीं पड़ा है और वो आज की युवा भारतीय टीम के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल सकते हैं । भारतीय टीम अभी एक ऐसे नाजुक मोड़ पर है , जहां उसे लंबे समय तक के लिए अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए और वो बल्लेबाज पार्थिव पटले हो सकते हैं । पार्थिव पटेल अगर साहा को पछाड़कर जो कि काफी मुश्किल है, और 4 से 5 साल खेल पाए तो क्रिकेट की दुनिया में उनका नाम सुनहरे अच्छरों में लिखा जाएगा । उनकी इच्छाशक्ति और संयम की मिसाल क्रिकेट की दुनिया में हमेशा दी जाएगी ।