5 ऐसे कारण क्यों इंडिया A और अंडर-19 टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का रिन्यूवल अच्छा फैसला है

3. जूनियर टीम के कोच के तौर पर उनका सफल कार्यकाल
DRAVID 3

अंडर-19 टीम और इंडिया A के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का पहला कार्यकाल काफी शानदार रहा। कोच के तौर पर पहली सफलता उनको साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीमों के खिलाफ मिली। युवा भारतीय खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल दिखाया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। जब साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की A टीम ने भारत का दौरा किया तब भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी। जहां तक अंडर-19 टीम का सवाल है तो द्रविड़ की कोचिंग में सबसे भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था। भारतीय टीम ने ये श्रृखंला अपने नाम किया। इसके बाद श्रीलंका और इंग्लैंड के साथ हुए त्रिकोणीय सीरीज में भी भारत विजयी रहा। 2016 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची। हालांकि फाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन उससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड, न्यूजीलैंड, नेपाल और श्रीलंका को मात दी।