युवा क्रिकेटरों ने जब भी अच्छा परफॉर्म किया तो उन्होंने इसका क्रेडिट राहुल द्रविड़ को दिया। ये दिखाता है कि उनके और युवा क्रिकेटरों के बीच कितनी घनिष्ठता है। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का मेंटोर बनने से पहले भी उन्होंने कहा कि' मैंने इसलिए इस टीम का मेंटोर बन रहा हूं क्योंकि ये टीम काफी युवा है। इसी तरह का प्रयोग हमने रॉयल्स के साथ किया था और वो खासा सफल रहा था।' प्रतिभाशाली क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने एक बार राहुल द्रविड़ के बारे में कहा' द्रविड़ बहुत कूल और शांत स्वभाव के हैं। आप बिना किसी हिचक के उनसे राय ले सकते हैं। यहां तक कि वो खुद आपके पास आएंगे और आपके हर सवाल का जवाब देंगे।' संजू सैमसन, करुन नायर, धवल कुलकर्णी, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर उन्ही के गाइडेंस में आगे बढ़े हैं।