5 कारणों से वनडे टीम में जगह पक्की करने के लिए अश्विन पर दबाव रहता है

1s
#बहुत ज्यादा रन लुटाना
4s

पिछले 3 वनडे मैचों में अश्विन के आंकड़ें बेहद खराब रहे हैं। उन्होंने पिछले तीन मैचों में 0/63, 0/60, 2/68 रन दिए हैं। ऐसे में कोहली बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनका स्टार स्पिनर इतने ज्यादा रन लुटाए। कई बार हर मैच में विकेट निकालना बहुत मुशकिल हो जाता है लेकिन जब आप टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं तो आपका 6 ज्यादा के इकोनोमी रेट से रन नहीं लुटाना जायज नहीं है। अश्विन के करियर का इकोनोमी रेट 4.78 है। जो कि एक गेंदबाज के लिहाज से अच्छा कहा जाएगा, लेकिन इस इकोनोमी रेट से ये नहीं पता चल पाता है कि अश्विन ने किस मैच में खराब गेंदबाजी की। अश्विन ने अबतक 10 ओवर में सबसे ज्यादा 74 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिए थे। जाहिर है अश्विन की खराब फॉर्म को देखते हुए लगता है कि अगर वो अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करते तो हो सकता है, वो अपने सबसे ज्यादा 74 रन लुटाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दें।

App download animated image Get the free App now