टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 34.92 का रहा है लेकिन वन-डे क्रिकेट में अश्विन इस प्रदर्शन के पास भी नजर नहीं आते। वनडे क्रिकेट में अश्विन ने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है। वनडे में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन है। पिछले 5 वनडे मैचों में अश्विन ने 15 रन नाबाद, 1,4,0,5 रन बनाए हैं। ऐसे में टेस्ट में बल्ले से अश्विन के प्रदर्शन को देखते हुए, कप्तान कोहली चाहेंगे कि अश्विन वनडे क्रिकेट में भी लोअर ऑर्डर में बल्ले से अहम योगदान दें और अगर ऐसा नहीं होता तो हो सकता है कि कोहली दूसरे विकल्प तलाशने लगे। यहां पर हम ये भी नहीं कह रहे कि अश्विन को मैच जिताऊ पारियां खेलनी होंगी लेकिन अगर अश्विन सिर्फ आखिरी ओवरों में 20-30 रन तेजी से बना लेते हैं तो वो भी टीम के लिए बहुत कारगर साबित होगा।