2. क्रिकेट की अच्छी समझ क्या आपने कभी अश्विन का इंटरव्यू पढ़ा है ? अगर आपने उनका इंटरव्यू पढ़ा या देखा होगा तो आपको पता लग गया होगा कि अश्विन को क्रिकेट की कितनी अच्छी समझ है । अश्विन कभी भी बोरिंग इंटरव्यू नहीं देते और अपने इंटरव्यू में काफी रोचक और मजेदार बातें करते हैं । वो बहुत अच्छे से क्रिकेट की रणनीतियों और गेम प्लान के बारे में बात करते हैं । लेकिन आप सिर्फ ऐसे ही क्रिकेटर को कप्तान नहीं बनाते हैं जो बातें अच्छी करता हो । लेकिन अश्विन गेम के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं । अगर टीम का कप्तान बेहतर रणनीतिकार होता है तो टीम को बहुत ज्यादा सफलता मिलती है । वहीं दूसरी तरफ कोहली जब मीडिया का सामना करने की बारी होती है तो नहीं आते हैं । इसमें कोई शक नहीं कि कोहली ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर वो कभी-कभी ही स्पष्ट बातें कह पाते हैं । अश्विन में द्रविड़ की झलक मिलती है जो अपने खेल के बारे में बहुत ही ज्यादा सोचते हैं । जबकि कोहली में तेंदुलकर की झलक मिलती है जो अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्ति नहीं कर पाते हैं ।