4. रणनीति भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोहली की कमजोर कप्तानी के ऊपर अक्सर कमेंटेटरों ने चर्चा की । जबकि दूसरी तरफ अश्विन बल्लेबाजों के खिलाफ एक प्लान के तहत गेंदबाजी करते हैं जिससे पता चलता है कि उनको गेम की कितनी समझ है । लेकिन कोहली मैच पर पकड़ ढीली कर देते हैं और जिस तरह के वो आक्रामक बल्लेबाज हैं ये देखकर सबको हैरानी होती है । कोहली हमेशा चढ़कर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं । लेकिन ये बात उनकी कप्तानी में नजर नहीं आती । अपने आप को जमाने का प्रयास कर रहे बल्लेबाज के लिए लॉन्ग ऑन और डीप प्वॉइंड अच्छी कैचिंग पोजिशन नहीं है । खासकर के गली का एरिया जहां गेंद बहुत कम ही हवा में जाती है । आसान सिंगल और गेंदबाज के लय की परवाह किए बिना जल्दी-जल्दी गेंदबाजी में परिवर्तन उनकी कप्तानी की कमी को उजागर करता है । इंग्लैंड के साथ सीरीज में एक समय कोहली विवादस्पद रुप से कमजोर फील्डर रहे । अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और पुजारा मिड ऑन पर खड़े थे जो कि काफी अहम पोजिशन है । इस फील्ड पोजिशन को देखकर कमेंटेटरों की भी हंसी छूट गई । इस हिसाब से अश्विन उस विभाग में कुंबले की जगह ले सकते हैं । जो कि बल्लेबाज कप्तान से ज्यादा अच्छे से गेंदबाजों को समझता हो । इससे उन्हें अपने प्रयोग करने की आदत में भी मदद मिलेगी ।