इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। दोनों ही फॉर्मेट की टीमों में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं। वन-डे टीम में युवराज सिंह ने 3 साल बाद वापसी की तो सुरेश रैना ने टी20 में अपनी जगह बनाई। चयन समिति ने 19 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टी20 सीरीज के लिए चुना है। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि ऋषभ घरेलू सीजन की तरह क्या इस सीरीज में भी प्रदर्शन कर पाते है या नहीं? इस रिपोर्ट में हम आपको बताते है कि क्यों चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है :
अंडर 19 वर्ल्डकप
बांग्लादेश में हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में ऋषभ पंत ने अपनी काबिलियत की झलक दिखाई। टूर्नामेंट में पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पंत ने टूर्नामेंट में खेले गए 6 मैचों में 44.50 की औसत से 267 रन बनाए। इन 6 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। 104.29 की स्ट्राइक रेट ने सभी का ध्यान ऋषभ पंत की तरफ खींचा। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 19 टीम में किये गए शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें दिल्ली की रणजी टीम में जगह मिली। विकेटकीपिंग की क्षमता भारत के मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी बढ़ती उम्र के कारण शायद अब लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेल पाएं उन्होंने हर फॉर्मेट से पहले ही कप्तानी छोड़ दी है। कई लोगों का मानना हैं कि वह जल्दी ही संन्यास भी ले सकते हैं। अगर वह कुछ साल खेलते भी हैं तो जरूरी है कि उनका बैकअप तैयार होना चाहिए। ये भी हो सकता है कि धोनी विकेटकीपिंग छोड़ केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेले। आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता
ऋषभ पंत अपनी तेज और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण काफी सुर्खियां बटोरी है। परिस्थितियां कुछ भी हो, लेकिन पंत अपना स्वभाविक खेल ही खेलते हैं। पंत अच्छी गेंदों पर भी बाउंड्री लगाते हैं। बल्लेबाजी करते हुए उनकें शरीर का संतुलन शानदार होता है। मैदान के हर जगह गेंद पहुंचाने के कारण पंत ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं। अगर वह गिलक्रिस्ट की तरह खेलते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल में भी किया शानदार प्रदर्शन आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऋषभ पंत को 1.9 करोड़ रूपये में खरीदा। पंत ने इस फैसले को सही साबित किया और सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। पंत ने पिछले सीजन 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 24.75 की औसत से 198 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 130.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि दुर्भाग्यवश उनकी टीम 7 जीत और 7 हार के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई। आईपीएल में पंत ने दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाजों का सामना आत्मविश्वास से किया। उन्मीद है कि जब उन्हें भारत की तरफ से टी20 मैच खेलने का मौका मिलेगा तो वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे। रणजी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन 19 साल के बल्लेबाज ने इस साल रणजी प्रदर्शन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ये बात अलग है कि दिल्ली ने इस सीजन ज्यादा मैच नहीं जीते और वह क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई। लेकिन ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से दिल्ली के फैंस को कुछ राहत दी। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए ऋषभ ने 8 मैचों में 927 रन बनाए, वह भी 92.70 की शानदार औसत से। इस सीजन में उन्होंने 111.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस सीजन खेले 8 मैचों में उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इस साल पंत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। झारखंड के खिलाफ उन्होंने 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। झारखंड के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में शतक लगाकर रणजी इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया। वह रणजी में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर है। इसके साथ ही तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज है जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है।