19 साल के बल्लेबाज ने इस साल रणजी प्रदर्शन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ये बात अलग है कि दिल्ली ने इस सीजन ज्यादा मैच नहीं जीते और वह क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई। लेकिन ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से दिल्ली के फैंस को कुछ राहत दी। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए ऋषभ ने 8 मैचों में 927 रन बनाए, वह भी 92.70 की शानदार औसत से। इस सीजन में उन्होंने 111.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस सीजन खेले 8 मैचों में उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इस साल पंत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। झारखंड के खिलाफ उन्होंने 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। झारखंड के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में शतक लगाकर रणजी इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया। वह रणजी में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर है। इसके साथ ही तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज है जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है।