रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है। उन्होंने साल 2007 में वनडे में एक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ के तौर पर डेब्यू किया था और शुरुआती कुछ सालों में वो एक मामूली खिलाड़ी ही बने रहे। साल 2013 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित को ओपनिंग करने का मौका दिया। इसके बाद रोहित ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। वनडे में उन्होंने 3 दोहरे शतक लगाए हैं।
धोनी द्वारा वनडे की कप्तानी छोड़े जाने के बाद विराट कोहली को कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा को उपकप्तान। रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप जिताया है। इस टूर्नामेंट के 5 मैच में उन्होंने 317 रन बनाए। मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में वो विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। हम यहां उन 5 वजहों के बारे में बात करेंगे जिसके ज़रिए वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो सकते है
#1 रोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म
पिछले कुछ सालों से रोहित शर्मा ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं। साल 2018 के 14 वनडे में उन्होंने 58.27 की औसत से 641 रन बनाए हैं। साल 2017 में उन्होंने 21 मैच में 1293 रन बनाए थे। इस बात से साबित होता है कि रोहित इस वक़्त टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं।
इसका फ़ायदा भारत को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में मिल सकता है। अगर उनका यही फ़ॉम जारी रही तो वो जल्द ही रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लेंगे।
#2 रोहित वनडे के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ हैं
रोहित टेस्ट मैच में उतने प्रभावशाली नहीं हो पाए हैं जितना कि वो सीमित ओवर के खेल में दिखते हैं। यही वजह है कि वो अपना सारा ध्यान वनडे और टी-20 में लगा रहे हैं।
लगातार अभ्यास से वो वनडे के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ बन चुके हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित की यही मेहनत उन्हें आगे ले जाने में मददगार साबित हो सकती है।
#3 पिछले 3 साल में रोहित बनाम कोहली
इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली तीनों फ़ॉर्मेट के माहिर खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा है। इसके बावजूद रोहित शर्मा के प्रदर्शन को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
पिछले 3 साल में विराट कोहली ने 45 मैच में 2,948 रन बनाए हैं, इतने ही मैच में रोहित ने 2,498 रन अपने नाम किए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा जल्द ही विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं।
#4 कोहली कुछ वनडे मैच से दूर रह सकते हैं
विराट कोहली लगातार टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेलते हैं, यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप के दौरान आराम दिया था। विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में रोहित वनडे और टी-20 मैच में कप्तानी करते हैं।
ऐसा मुमकिन है कि कोहली को भविष्य में भी कुछ वनडे मैच के दौरान आराम दिया जाए, ऐसे में रोहित के पास मौका होगा कि वो विराट से आगे निकल सकते हैं।
#5 रोहित को ओपनिंग करने का फ़ायदा मिल सकता है
रोहित साल 2013 से वनडे में ओपनिंग कर रहे हैं, जिसका फ़ायदा उनको बख़ूबी मिला है। रोहित ने ओपनिंग करते हुए 17 शतक लगाए हैं जिसमें 3 दोहरा शतक शामिल है। एक सलामी बल्लेबाज़ को बाक़ी खिलाड़ियों के मुक़ाबले बैटिंग का ज़्यादा मौका मिल सकता है। रोहित ने बड़ी पारी खेलना सीख लिया है जो उनके करियर के लिए फ़ायदेमंद साबित हो रहा है।
लेखक- ब्रोकन क्रिकेट
अनुवादक- शारिक़ुल होदा