1. रोहित मौकों को भुनाने में नाकाम रहे
रोहित शर्मा भले ही क़रीब एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके खेल में कुछ तकनीकी परेशानी हैं जिसकी वजह से वो सफ़ेद जर्सी में कम ही नज़र आए हैं। रोहित को टेस्ट मैच में कई मौके दिए गए, यहां तक कि कई बार तो उनकी वजह से अजिंक्य रहाणे को बेंच पर बिठाया गया। इसके बावजूद वो ख़ुद को साबित करने में नाकाम रहे। आइये नज़र डालते हैं रोहित शर्मा के विदेशों में खेले गए टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स पर। (ये ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड में खेले गए मैच के रिकॉर्ड्स हैं)
मैच - 10
रन - 452
औसत - 23.78
सर्वाधिक स्कोर - 72
शतक - 0
अर्धशतक - 2
यही वजह है रोहित को टेस्ट टीम में शामिल नहीं करने का फ़ैसला बिलकुल सही है।
लेखक- प्रतीक दोषी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा