विराट कोहली बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ अपने चरम फॉर्म में हैं। कोहली को अच्छा करने के लिए उनकी लगातार जीतने की भूख प्रेरित करती है। बतौर बल्लेबाज़ वह टीम का नेतृत्व आगे बढ़कर करते हैं। कोहली को अपनी गेंदबाज़ी के बारे में पता है जिसकी भरपाई वह बल्लेबाजों से करवाना जानते हैं। कोहली अपना शत-प्रतिशत मैदान पर देते आये हैं। उनकी मैदान पर तेजी देखने लायक होती है। लम्बे समय बाद क्वालीफ़ायर मुकाबले में वह चेज करने के दौरान जीरो पर आउट हुए थे। टी-20 वर्ल्डकप में मिली हार को पचाने के लिए कोहली इस बार आईपीएल ट्राफी उठाने को बेकरार हैं। लेखक: अमित सिन्हा, अनुवादक: मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor