5 वजहों से शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं करना चाहिए था
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड दौरे पर लगातार फ्लॉप होने की वजह से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालाँकि, भारतीय पिचों पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। 34 टेस्ट मैच के अपने करियर में धवन ने 40 से ऊपर की औसत से 2315 रन बनाये हैं।
आइये हम आपको 5 ऐसे कारण बताते हैं जिस वजह से धवन को टेस्ट टीम से ड्रॉप नहीं करना चाहिए था।
5. घरेलू पिचों पर शानदार रिकॉर्ड
मार्च 2013 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शिखर धवन ने पहले ही मैच में 187 रनों की पारी खेली थी। जो डेब्यू मैच में भारतीय रिकॉर्ड भी है। इसके बाद भी उन्हें कई बड़ी पारियां खेली है। वह घर से बाहर जरुर फ्लॉप रहे हैं लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज भारतीय सरजमीं पर होने वाली है। ऐसे में टेस्ट टीम में शिखर धवन को शामिल किया जाना चाहिए था।