2. एशिया कप का फॉर्म
इंग्लैंड में फ्लॉप होने के बाद शिखर धवन से एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की। पहले ही मैच में उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ और सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। सुपर 4 में भारत के सामने एक बार फिर पाकिस्तान की टीम थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने भारत को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया था।
उस मैच में भी धवन ने 114 रनों की पारी खेली। एशिया कप में खेले 5 मैचों में उन्होंने 68.40 की औसत से 342 रन बनाये थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला।
Edited by निशांत द्रविड़