5 कारण आखिर क्यों क्रिस गेल के न खेलने से बिग बैश लीग पर पड़ेगा असर

gayle
2. पूरी दुनिया में गेल के प्रशंसक

chris-gayle-of-somerset-signs-autographs-for-gettyimages-1481307352-800 लीग में बहुत सारे स्टार खिलाड़ियों की भरमार है । एरोन फिंच, डेविनड वॉर्नर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, ग्लेन मैक्सवेल, कार्लोस ब्रेथवेट जैसे धुआंधार बल्लेबाज हैं । लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज गेल जितना दर्शकों को अपनी तरफ नहीं आकर्षित कर पाता है। विवादों के बावजूद गेल के चाहने वालों पूरी दुनिया में हैं। जो उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए अपने डेली रुटीन में बदलाव करते हैं और अपने सोने का समय भी बदल लेते हैं। बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जहां-जहां भी टी-20 लीग हुए हैं, वहां-वहां गेल उस लीग का हिस्सा रहे हैं । महज कुछ गेंदों के अंदर वो मैच का रुख पलट सकते हैं इसी वजह से पूरी दुनिया में हर टीम की पहली पसंद गेल ही होते हैं। जो क्रिकेट प्रेमी गेल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं वे गेल के चौकों-छक्कों पर खुद को रोक नहीं पाते हैं और जमकर लुत्फ उठाते हैं , चाहे मैदान में या फिर टीवी सेट के सामने। ऐसे में इस बार गेल के ना खेलने से दर्शकों की संख्या पर भी असर पड़ सकता है। भारतीय क्रिकटर जो कि दर्शकों को अपनी तरफ खींच सकते हैं जैसे- महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, युवराज सिंह ये सब बीबीएल में नहीं खेल सकते हैं, क्योंकि इसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें अनुमति नहीं दी है। इसी वजह से एशियन दर्शक भी ज्यादा बीबीएल में रुचि नहीं दिखाएंगे, क्योंकि गेल खेल नहीं रहे हैं और कोई भारतीय खिलाड़ी भी लीग में नहीं है । गेल के ना खेलने से मैदान पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या और टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या पर असर पड़ेगा।