5 कारण आखिर क्यों क्रिस गेल के न खेलने से बिग बैश लीग पर पड़ेगा असर

gayle

4. फ्रेंचाइस की कीमत पर असर chris-gayle-of-the-renegades-hits-a-six-gettyimages-1481383097-800 टी-20 में क्रिस गेल के रिकॉर्ड कल्पनाओं से परे हैं । उन्होंने टी-20 में इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि उनके रिकॉर्डों की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे रिकॉर्ड से होने लगी है। जाहिर है, बिना किसी शक के गेल टी-20 के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। आईपीएल के चौथे सीजन में गेल को डर्क नैंस की जगह टीम में लिया गया था। ये एक जोखिम भरा फैसला था, क्योंकि इससे पहले के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए गेल का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। लेकिन अपने डेब्यू मैच में ही गेल ने 55 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया। गेल ने 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। उनकी ये तूफानी पारी इस बात का संकेत थी कि दुनिया भर के टी-20 लीग में अब उनके राज करने का वक्त आ गया है। उनकी बल्लेबाजी की वजह से कई बार रॉयल चैलेंजर्स की टीम मुश्किल हालात में भी जीतने में कामयाब रही। 2011 के चैंपियस लीग टी-20 में गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में 257 रन बनाए । दुनिया भर में जितने भी फ्रेंजाइजी टीमों की तरफ से उन्होंने खेला है, उनके लिए वो काफी उपयोगी साबित हुए हैं। इसलिए बीबीएल में उनके ना खेलने से उनकी फ्रेंचाइजी टीम पर काफी असर पड़ेगा, क्योंकि गेल जीत और हार के बीच की कड़ी थे ।

youtube-cover
App download animated image Get the free App now