5. रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच
क्रिकेट फैंस हाई स्कोरिंग मैच पसंद करते हैं। इन दिनों कोई भी क्रिकेट प्रेमी लो स्कोरिंग मैच देखना पसंद नहीं करता है।
दर्शक इन दिनों लंबे-लंबे छक्के देखना पसंद करते हैं, और क्रिस गेल इसकी गारंटी हैं। मैच में उनकी उपस्थिति मात्र से ही दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। अगर गेल क्रीज पर बल्लेबाजी करने जाते हैं और अच्छा परफॉर्म करते हैं तो उस मैच में 200 रन बनने के चासेंस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
अगर गेल क्रीज पर हैं तो कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जिसका पीछा ना किया जा सके। आईपीएल इतिहास में अगर एक मैच में सबसे स्कोर खड़ा करने वाली टॉप 10 टीमों का ब्यौरा निकालें तो पता चलता है कि इनमें से 2 टीमें केवल गेल के कारण ऐसा करने में सफल रहीं।
गेल काे ना होने से बीबीएल पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि पोलार्ड और ब्रावो जैसे धुआंधार खिलाड़ी लीग में खेल रहे हैं, लेकिन गेल की बात ही कुछ और है।