5 ऐसे कारण जिसकी वजह से इंग्लैंड के स्पिनर भारतीय स्पिनरों जितना प्रभाव नहीं डाल सके

rash1-1481630212-800

3. ड्रिफ्ट, टर्न और फ्लाइट menno-doosra-1-1481630569-800 रविचंद्रन अश्विन के सफल होने का मुख्य कारण उनकी क्रिकेट की समझ है । अश्विन के अंदर गेंद को हवा में ड्रिफ्ट कराने की गजब की क्षमता है । बल्लेबाज उनकी फ्लाइट को समझ नहीं पाते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं । किसी भी स्पिनर से पूछ लिए सब यही कहेंगे कि ड्रिफ्ट उनकी गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार है । इंग्लिश स्पिनरों को भारतीय स्पिनरों की तरह इस सीरीज में ड्रिफ्ट मिली ही नहीं जिसकी वजह से वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे । यहां इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि इंग्लिश स्पिनरों के अंदर आत्मविश्वास की भी कमी दिखी जिसकी वजह से वो भारतीय बल्लेबाजों को गेंद को खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सके, उन्हें क्रीज से बाहर नहीं ला सके। इंग्लिश स्पिनरों के असफल होने की एक मुख्य वजह ये भी है ।