5 ऐसे कारण जिसकी वजह से इंग्लैंड के स्पिनर भारतीय स्पिनरों जितना प्रभाव नहीं डाल सके

rash1-1481630212-800

4. हर ओवर में एक खराब गेंद rash3-1481630706-800 जब हालात स्पिनरों के अनुकूल ना हों तब उन्हें रनों पर लगाम लगाने की कोशिश करनी चाहिए इससे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ेगा । जब दोनों तरफ से रन नहीं बनते हैं तब बल्लेबाज रन बनाने के लिए खतरा उठाता है और इसी चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठता है । इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जाडेजा की जोड़ी इतनी खतरनाक है । जाडेजा जहां अपनी कसी हुई गेंदबाजी से रनों पर लगाम लगाते हैं वहीं अश्विन दूसरी तरफ से उसी दबाव का फायदा उठाकर गुच्छों में विकेट निकालते हैं । विकेट निकालने के लिए बल्लेबाज पर दबाव बनाना बहुत जरुरी होता है, खासकर जब बल्लेबाज की नजरें पूरी तरह से जम गई हों । लेकिन इंग्लिश स्पिनर यहीं पर चूक गए वो भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके और समय दिया कि वो खराब गेंद का इंतजार कर सकें ।

App download animated image Get the free App now