#4 मैदान पर विराट कोहली के लिए सबसे उम्दा सलाहकार
मैच के दौरान, हर परिस्थिति के लिए धोनी के पास एक खास प्लान होता है। मैच को देखने का धोनी का नजरिया, भारतीय टीम और हालिया कप्तान के लिए कीमती है। बतौर कप्तान, आमतौर पर विराट कोहली को, टीम के आक्रामक नेता के रूप में देखा जाता है। वहीं दूसरी ओर धोनी, गजब का धैर्य और दबाव में भी शांत रहने की असाधारण क्षमता रखते हैं। धोनी की सोहबत में कोहली के पास संतुलन बनाने का बेहतर मौका है। ज्यादातर मैचों में खेल के दौरान किसी भी बदलाव के लिए कोहली, धोनी से मशवरा लेते नजर आए हैं।
Edited by Staff Editor