एथलीट और खिलाड़ी हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनना चाहते हैं, वो कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे लोग उन्हें लंबे समय तक याद रखें। तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि युवराज सिंह के पास साबित करने के लिए क्या बचा है ? क्योंकि युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है, कोई ऐसी चीज बची नहीं है जो अभी पाने के लिए बची हो। लेकिन अगर किसी युवा क्रिकेटर को मौका मिलता है तो उसके पास पाने के लिए उसका पूरा करियर होगा। अगर हम इसके दोनों पहलुओं पर गौर करें तो युवराज सिंह का टीम से बाहर रहना ही बेहतर होगा। उनकी जगह किसी युवा प्लेयर को मौका देकर उसे आजमाना और खुद को साबित करने के लिए मौका देना ही अच्छा है।
Edited by Staff Editor