34 साल के युवराज सिंह को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा वो 2 या 3 साल तक खेल पाएंगे। ऐसे में चयनकर्ताओं को वो गैप भरने के लिए किसी और विकल्प पर विचार करना पड़ेगा। अगला विश्व कप में शुरु होने में अभी 3 साल हैं, ऐसे में वनडे टीम में भी युवराज सिंह को शामिल करने का कोई तुक नहीं बनता है। हां उसकी जगह हम घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं और उनके प्रदर्शन के हिसाब से वर्ल्ड कप तक एक अच्छी टीम बना सकते हैं। इसलिए युवराज सिंह की जगह पर युवा खिलाड़ी का चुनाव ही ठीक रहेगा। चयनकर्ताओं को टीम चुनते समय अपनी भावनाओं पर काबू रखकर टीम हित में कड़ा फैसला लेना होगा।
Edited by Staff Editor