पंत के पास महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने का बढ़िया मौका है। इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि उनको इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करके काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। हालांकि ऋषभ पंत सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उत्साहित होंगे। भले ही धोनी का फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा हो लेकिन अगर बात विकेटकीपिंग की करें तो इस समय भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। ऋषभ पंत उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। बैटिंग तो पंत की लाजवाब है ही अगर वो विकेटकीपिंग भी उतनी शानदार ढंग से कर सके तो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी बात होगी।
Edited by Staff Editor