पहला वनडे शुरु होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने इस बात की तरफ इशारा किया कि अंजिक्या रहाणे पांचो वनडे में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत को अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद कम ही है। रहाणे को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए उन्हे मौका मिलना लाजिमी है। अगर वो शुरुआत के मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो फिर पंत के लिए जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। रोहित शर्मा अगले दौरे तक टीम में वापसी कर लेंगे और तब तक केएल राहुल भी फिट हो जाएंगे। शिखर धवन ने हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए और गोल्डन बैट का रिकॉर्ड जीता है। अगर पंत को वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मौका नहीं मिला तो फिर उन्हे बाद में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।