5 कारण जिसने युवराज को बनाया दुनिया का चहेता क्रिकेटर

#4 हमेशा कमबैक करने का स्वभाव
yuvi3-1483796314-800

युवराज जब कैंसर से पीड़ित थे तो सभी ने सोचा कि वह अब कभी अपने इस चहेते खिलाड़ी को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे लेकिन पंजाब के इस शेर ने 2012 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ T20 में शानदार वापसी की। दो साल बाद युवराज एक बार फिर मीडिया जगत में छाए हालांकि यह उनके लिए सकारात्मक नहीं था क्योंकि 2014 के T20 विश्वकप में युवराज 21 बॉल में 11 रन ही बना पाए थे। यह मैच भारत हार गया था और दूसरी बार T20 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम करने से चूक गया। उसके बाद आलोचकों ने युवराज को आड़े हाथों लिया और एक बार फिर सबने सोचा युवराज क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। लेकिन युवराज ने एक बार फिर सबको ग़लत साबित करते हुए 2016 में T20 एशिया कप और T20 विश्वकप में वापसी की। T20 विश्वकप में चोटिल होने के बाद एक बार फिर लगा कि युवराज अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे लेकिन युवराज ने फिर से सबको ग़लत साबित करते हुए रणजी में असाधारण खेल का प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत एक बार फिर उन्हे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे और T20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई।