Ad
Ad
19 सितंबर 2007 का वह दिन जिस दिन एन्ड्यू फ्लिंटॉफ ने सीखा कि युवराज सिंह से कभी भिड़ना नहीं चाहिए। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कुछ बहस हो गई। जिसका गुस्सा युवराज ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला। T20 के 19वें ओवर में ब्रॉड ने युवराज को रोकने के लिए अपनी गेंदबाज़ी के तरकस से हर संभव बाण आजमाया लेकिन उसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ। युवराज ने ब्रॉड की हर गेंद को उपर उपर ही सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया। जिसके साथ ही युवराज किसी इंटरनेशनल T20 मैच में छह बॉल में छह छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
Edited by Staff Editor