5 कारणों से विराट कोहली को अन्तर्राष्ट्रीय टी20 में सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए

Rahul
fp

वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले 5 सालो में कोहली ने अपने आप को सीमित ओवरों से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक दुनिया का सबसे शानदार बल्लेबाज साबित किया है। भारतीय टीम की एकदिवसीय और टी20 मैचों में जीत का सूत्र तक़रीबन विराट कोहली की बल्लेबाजी रहती है। एकदिवसीय मुकाबलों में कोहली ने नंबर तीन पर अपना स्थान पक्का किया हुआ है लेकिन टी20 मैचों में हमेशा से कोहली के बल्लेबाजी स्थान की ज्यादा चर्चा बनी रहती है। विराट कोहली अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में बहुत कम सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आते है लेकिन उनका अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना कारगर साबित हो सकता है। कोहली को भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आने के 5 कारण इस प्रकार : टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज एकदिवसीय मुकाबलों में नंबर 3 पर कोहली ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है। इसका कारण उनका कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैचों में रन रेट को अपने तरीके से बढ़ाते रहते है लेकिन टी20 मुकाबला इसके विपरीत होता है। वहां बल्लेबाज को शुरू से ही आक्रामक होना जरुरी होता है। विराट कोहली इस समय भारतीय के साथ विश्व के सबसे उम्दा बल्लेबाज हैं। वह टी20 में भी शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते है। अगर वह अन्तर्राष्ट्रीय टी20 में भी सलामी बल्लेबाज का प्रयोग करेंगे, तो यह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन साबित होगा।शुरुआत से ही मैच में पकड़ ss2 विराट कोहली जब एकदिवसीय मुकाबलों में बल्लेबाजी करने आते है, तो परिस्थिति कुछ भी हो सकती है। पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर जाता है या मैच के बीच में, तो उन्हें अपने आप को मैच में बनाये रखने के लिए थोड़ा बहुत समय लगता है लेकिन टी20 में वह शुरुआत से ही मैच में बने रह सकते हैं। वह बिना समय लिए टीम को आक्रामक शुरुआत दे सकते है।इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर सलामी बल्लेबाज ss3 आईपीएल 2016 से विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने आप स्थापित किया है। 2016 में उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2016 में उन्होंने 4 शतक भी जड़े थे। कोहली ने आईपीएल में 43 बार ओपनिंग करते हुए 52.82 की औसत से 1743 रन बनाये हैं, जिसमें 4 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में सलामी बल्लेबाजी का अनुभव उनके लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा साबित हो सकता है।ओपनर के रूप में अच्छा रिकॉर्ड ss4 विराट कोहली ने अपने 7 साल के टी20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 49 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की है। इस दौरान कोहली ने 148.81 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 31.50 के औसत से 189 रन बनाये। उनका यह रिकॉर्ड औसतन है लेकिन लगातार टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड और भी बेहतरीन हो सकता है।नेतृत्व करने से बल्लेबाजी में गहराई ss5 भारतीय टीम के लिए विराट कोहली को साल 2017 में पूर्णरूप से सभी फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया गया था। अगर वह भारतीय टीम के लिए कप्तान और बल्लेबाज के रूप में सलामी बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो टीम की बल्लेबाजी में गहराई देखने को मिलेगी। भारतीय टीम में फ़िलहाल पावर हिटर की कमी है। महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के अलावा सभी बल्लेबाज टेक्निकल साउंड और टाइमिंग बल्लेबाज हैं। कोहली एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने आप को प्रमोट करेंगे, तो नीचे पावर हिटर बल्लेबाजों के लिए जगह मिलेगी जो टी20 क्रिकेट के लिए जरुरी होता है।