भारतीय टीम के लिए 6 मैचों में सलामी बल्लेबाजी के रूप में कोहली ने 148.81 स्ट्राइक रेट और 31.50 औसत से 189 रन बनाये हैं
Advertisement
वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले 5 सालो में कोहली ने अपने आप को सीमित ओवरों से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक दुनिया का सबसे शानदार बल्लेबाज साबित किया है। भारतीय टीम की एकदिवसीय और टी20 मैचों में जीत का सूत्र तक़रीबन विराट कोहली की बल्लेबाजी रहती है।
एकदिवसीय मुकाबलों में कोहली ने नंबर तीन पर अपना स्थान पक्का किया हुआ है लेकिन टी20 मैचों में हमेशा से कोहली के बल्लेबाजी स्थान की ज्यादा चर्चा बनी रहती है। विराट कोहली अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में बहुत कम सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आते है लेकिन उनका अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना कारगर साबित हो सकता है।
कोहली को भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आने के 5 कारण इस प्रकार :टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज
एकदिवसीय मुकाबलों में नंबर 3 पर कोहली ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है। इसका कारण उनका कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैचों में रन रेट को अपने तरीके से बढ़ाते रहते है लेकिन टी20 मुकाबला इसके विपरीत होता है। वहां बल्लेबाज को शुरू से ही आक्रामक होना जरुरी होता है। विराट कोहली इस समय भारतीय के साथ विश्व के सबसे उम्दा बल्लेबाज हैं। वह टी20 में भी शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते है। अगर वह अन्तर्राष्ट्रीय टी20 में भी सलामी बल्लेबाज का प्रयोग करेंगे, तो यह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन साबित होगा।