5 ऐसे कारण, क्यों वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए अच्छे कोच साबित हो सकते हैं

virat-kohli-indian-cricket-virender-sehwag-1496340749-800
3. लीक से हटकर सोचने की क्षमता
virender-sehwag-india-cricket-5-1496340032-800

सहवाग उन खिलाड़ियों में से हैं जो रुल बुक को नहीं मानते हैं उनका अपना एक अलग ही स्टाइल है। बैटिंग करते वक्त भी वो किसी की परवाह नहीं करते थे और आज भी वो उतने ही धाकड़ हैं। ये भारतीय टीम के लिए एक प्लस प्वॉइंट साबित हो सकता है। भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के 2 सबसे सफल कोच जॉन राइट और गैरी कस्टर्न ऐसे कोच थे जो कि पीछे रहकर खिलाड़ियों को अपनी मर्जी के मुताबिक खेलने और फैसले लेने की छूट देते थे। सहवाग भी ठीक उसी तरह के इंसान हैं। वहीं सहवाग काफी मजाकिया किस्म के इंसान हैं। हमेशा वो मैदान के अंदर या बाहर हंसी-मजाक करते रहते हैं। इससे खिलाड़ियों को दबाव नहीं महसूस होगा और वे रिफ्रेश महसूस करेंगे। वर्तमान कोच कुंबले काफी अनुशासन पसंद करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन सहवाग अपनी ही धुन में रहने वाले इंसान हैं।