5 ऐसे कारण, क्यों वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए अच्छे कोच साबित हो सकते हैं

virat-kohli-indian-cricket-virender-sehwag-1496340749-800
4. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान और लंबा अनुभव
sehwag-1496339951-800

सहवाग को 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों का अनुभव है। अपने क्रिकेट करियर में सहवाग ने लगभग हर जगह क्रिकेट खेली। साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड हर एक कंडीशन का उनको अच्छा-खासा अनुभव है। इसके अलावा दुनिया में हर जगह वो लोकप्रिय हैं। हर टीम का खिलाड़ी उन्हे अच्छी तरह से जानता है। उनके अनुभव का भारतीय टीम को निश्चित ही अच्छा लाभ मिलेगा। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे सहवाग नए क्रिकेटरों को अच्छे से लेकर चलें और उनकी स्किल निखारें। भले ही सहवाग ने टेक्निक पर ज्यादा ध्यान ना दिया हो लेकिन वो भारत के सफल क्रिकेटर रहे हैं और उसका असर उनकी कोचिंग पर भी देखने को मिल सकता है।

App download animated image Get the free App now