एक समय था जब सचिन, सहवाग, गांगुली, द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय बल्लेबाजी की जान होते थे। इन पांचो बल्लेबाजों ने लगभग एक दशक तक भारतीय बल्लेबाजी का भार अपने कंधों पर उठाया। इनमें से गांगुली, सचिन और लक्ष्मण क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं जो कि कोच पर अंतिम फैसला लेगी। सहवाग के इन तीनों ही खिलाड़ियों से काफी अच्छे संबंध हैं। निश्चित ही उनको इससे फायदा मिल सकता है। आप कल्पना करें कि सचिन, गांगुली और लक्ष्मण कोच पद के लिए सहवाग का इंटरव्यू ले रहे हों। उस इंटरव्यू सेशन में क्या होगा शायद ये सभी खिलाडी पुराने दिनों को याद कर रहे होंगे। जो इन्होंने साथ खेलते हुए बिताए थे। सहवाग का नेचर काफी नरम है और शायद ही अपने क्रिकेट करियर के दौरान उनकी किसी से लड़ाई हुई हो। उनका स्वभाव कुछ ऐसा ही कि हर किसी को वो अपना मुरीद बना लेते हैं। लेखक- प्रंजल मेक अनुवादक-सावन गुप्ता