Ad
किसी भी टीम गेम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है टीम में तालमेल होना। फिर चाहे वो फुटबॉल हो, हॉकी हो या फिर क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच की कमेस्ट्री ही उस खेल को बनाती है। 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी और इसकी बड़ी वजह थी टीम में खिलाड़ियों के बीच केमेस्ट्री ना होना।
2007 वर्ल्ड के बाद जब टीम में बदलाव किए गए तो नतीजा सबके सामने था। एम एस धोनी की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले ही टी 20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की। ठीक उसी तरह अब भी जरूरत है धोनी और युवराज को टीम से बाहर कर युवा खिलाड़ियों को टी 20 टीम में शामिल किया जाए ताकि टीम की केमेस्ट्री बेहतर हो।
Edited by Staff Editor