युवराज सिंह की वनडे टीम में वापसी की 5 वजहें

yuvii2
2. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
y-singh-test-1483716825-800

दशकों तक नेशनल टीम का नियमित हिस्सा रहने के बाद जब कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने जाता है तो उसके लिए चीजें आसान नहीं होती हैं। लेकिन युवराज सिंह ने इस चीज को बेहद सहज बना दिया। उन्होंने ना केवल घरेलू क्रिकेट खेला बल्कि शानदार रन बनाकर नेशनल टीम में फिर से वापसी भी की। भारतीय टीम के चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद खुद इस बात के लिए युवराज की तारीफ करते हैं ' जिस तरह से युवी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है वो काबिलेतारीफ है' । उसने दोहरा शतक लगाया और लहिली विकेट पर 180 रनों की बड़ी पारी भी खेली। हम इसकी तारीफ करते हैं और टीम में मौका देते हैं'। इस रणजी सीजन में युवराज सिंह ने महज 5 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ दिए। वहीं इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने करियर का सबसे शानदार स्कोर भी बनाया। इससे पता चलता है कि उनमें रनों की कितनी भूख है और सही मायनों में वो टीम में शमिल होने के हकदार हैं।