भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं था जो नियमित गेंदबाजों के महंगे साबित होने पर गेंदबाजी कर सके या ब्रेकथ्रू दिला सके। भारतीय टीम को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर की कमी काफी खली है। ऐसे में युवराज सिंह भारतीय टीम के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं क्योंकि गेंद और बल्ले से उनका प्रदर्शन जगजाहिर है। हालांकि भारतीय टीम की रणनीति 6 बल्लेबा, 4 मुख्य गेंदबाज और हार्दिक पांड्या के रुप में एक ऑलराउंडर खिलाने की होगी, लेकिन युवराज सिंह की उपस्थिति से टीम को अतिरिक्त सहारा मिलेगा। बीच के ओवरों में युवराज सिंह काफी कारगर साबित हो सकते हैं। हालांकि ये सब कुछ पिच पर निर्भर करेगा। अगर पिच स्पिनरों के अनुकूल रहती है तो भारत अपने 2 मुख्य स्पिनरों अश्विन और जडेजा के साथ जा सकता है जबकि युवराज पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि युवराज सिंह लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं और कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी से भी उन्होंने टीम को मैच जितवाया है। ऐसे में कोहली के पास बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में एक अच्छा विकल्प रहेगा।