ज़हीर खान को रिवर्स स्विंग का बादशाह माना जाता है, वह एक ऐसे तेज गेंदबाज़ रहे हैं, जिसने हर मैच में अपना प्रभाव छोड़ा है। मैच में जब गेंद की चमक चली जाती थी, तब भी जहीर उसका बेहतरीन इस्तेमाल करते थे। ट्रेंटब्रिज में जहीर ने 2007 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी इसका कला बेहतरीन नमूना पेश किया था। यही नहीं इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने भी रिवर्स की इस कला को जहीर से ही सीखा था। जेम्स ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग करने की कला जहीर से सीखी थी। ऐसे में ये बात अहम हो जाती कि अगर जेम्स एंडरसन जहीर से इस कला को सीख सकते हैं, तो फिर भारतीय गेंदबाज़ क्यों पीछे रहें। ऐसे में बुमराह और भुवी को ज़हीर से काफी फायदा मिलने वाला है।
Edited by Staff Editor