5 कारणों से अक्षर पटेल को वन-डे में रविंद्र जडेजा से पहले खिलाया जाना चाहिए

1

विकेट लेने की क्षमता

2

वनडे क्रिकेट में अक्षर का अनुभव जडेजा से बहुत कम है। जहां जडेजा के पास 136 वनडे में खेलने का विशाल अनुभव है वहीं अक्षर ने अब तक सिर्फ 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं। हालांकि इस छोटे से करियर में अक्षर ने दिखाया है कि उनकी विकेट लेने की क्षमता जडेजा की तुलना में कहीं बेहतर है।

अक्षर ने अपने एकदिवसीय करियर में 41 की स्ट्राइक रेट और लगभग 30 के औसत से अब तक 40 विकेट लिए हैं जबकि जडेजा ने लगभग 44 की स्ट्राइक रेट और 36 की औसत से 155 विकेट लिए हैं, जो कि अक्षर के आकड़ों की तुलना में कहीं भी नहीं टिकते। हालांकि अक्षर और जाडेजा के द्वारा खेले गए वन डे मैचों में बहुत अंतर है और आप कह सकते हैं कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती।

अगर दोनों के लिस्ट-ए करियर को भी देखा जाए तब भी वही कहानी उभर कर सामने आती है। अक्षर ने अपने 91 लिस्ट-ए मैचों में 39 की स्ट्राइक रेट और लगभग 28 की औसत से 121 विकेट लिए हैं, वहीं जाडेजा का लिस्ट-ए मैचों में स्ट्राइक रेट 41.3 है।