5 कारणों से अक्षर पटेल को वन-डे में रविंद्र जडेजा से पहले खिलाया जाना चाहिए

1

रन रोकने की क्षमता

3

विकेट लेने की क्षमता के साथ-साथ अक्षर पटेल के रन रोकने की क्षमता भी जडेजा की तुलना में बेहतर है। वह जडेजा की तुलना में अधिक कंजूस गेंदबाज हैं जो बीच के ओवरों में कम रन देकर बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हैं और उन्हें गलती करने पर मजबूर करते है। गेंद की गति और लम्बाई में लगातार परिवर्तन करते रहने से बल्लेबाज उनके गेंदों का ठीक से अनुमान ही नहीं लगा पाते।

33 एकदिवसीय मैचों में अक्षर की इकोनोमी रेट 4.30 है जबकि जडेजा के एकदिवसीय कैरियर की इकोनोमी रेट बढ़कर 4.9 हो जाती है। इसी तरह लिस्ट-ए करियर में भी अक्षर की इकोनोमी दर 4.28 है, वहीं जाडेजा ने अपने लिस्ट-ए कैरियर में 4.72 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए हैं।

इसका एक कारण ये है कि गेंदबाजी करते वक्त अक्षर क्रीज का बेहतरीन प्रयोग करके एक ऐसे एंगल से गेंद डालते हैं जिसे बल्लेबाज को खेलने में परेशानी होती है। अक्षर के अलग गेंदबाजी एंगल के कारण बल्लेबाजों को अपनी बाहें खोलने का पूरा मौका नहीं मिलता है और वे आसानी से इस गेंदबाज पर रन नहीं बना पाते। इस अनूठे गेंदबाजी एंगल के कारण अक्षर ना सिर्फ किफायती गेंदबाजी करते हैं बल्कि वह बल्लेबाज के डिफेंस में भी सेंध लगा लेते हैं। यही कारण है कि अक्षर के अधिकतर शिकार पगबाधा ऑउट होते हैं।