#5. वनडे में विरोधी टीम से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
ऐसा अकसर बहुत कम देखा जाता है जब एक बल्लेबाज़ का स्कोर पूरी विपक्षी टीम के बनाये कुल स्कोर से भी ज़्यादा होता है। रोहित शर्मा ने यह कारनामा अपने करियर में दो बार किया है और वह इस तरह से वनडे इतिहास में यह रिकार्ड रखने वाले पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
पहली बार उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर यह कारनामा किया, जबकि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 251 रन ही बना सकी थी।
दूसरी बार ऐसा मौका तब आया जब 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और रोहित शर्मा के धमाकेदार 162 रनों की बदौलत 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबकि वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम सिर्फ 153 रन बनाकर ढेर हो गयी थी। पूरी टीम का कुल स्कोर रोहित के व्यक्तिगत स्कोर से भी 9 रन कम था।