5 रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाने के दौरान तोड़े

virat-kohli-india-cricket-2-1469295720-800

विराट कोहली ने छोटे प्रारूप के शानदार फॉर्म को क्रिकेट के सबसे पवित्र प्रारूप में भी जारी रखा है और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोहरा शतक (200) जड़कर मेहमान भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स भी विराट की इस पारी के साक्षी बने और उन्होंने इसे 'क्लासी' पारी करार दिया। मुरली विजय के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने भारतीय पारी की रन गति बढ़ाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कोहली का दोहरा शतक केवल 283 गेंदों में 24 चौकों की मदद से बना। कोहली ने अपने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद पिछले एक साल में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं और यह पारी भी कुछ अलग नहीं थी क्योंकि इस दौरान भी कई उपलब्धियां हासिल की गई हैं : #1) कोहली का पहला दोहरा शतक विराट कोहली ने 2014 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 169 रन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में तोड़ते हुए 200 रन बनाए। मेलबर्न में विराट द्वारा खेली पारी एमएस धोनी के टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट था। विराट ने पारी के बाद कहा था, 'दोहरा शतक जड़ने से मुझे काफी संतुष्टि मिली है क्योंकि पहले मैं कई बड़े स्कोर बनाकर आउट हो गया था। मुझे पता है कि मुझमें बड़े शतक लगाने की क्षमता है। टेस्ट में कोहली के सर्वश्रेष्ठ स्कोर :

रन विरोधी टीम स्थल मैच शुरू होने का दिन
200 वेस्टइंडीज सर विवियन रिचर्ड्स ग्राउंड, एंटीगुआ 21 जुलाई 2016
169 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 26 दिसंबर 2014
147 ऑस्ट्रेलिया सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 6 जनवरी 2015
141 ऑस्ट्रेलिया एडीलेड ओवल 9 दिसंबर 2014
119 दक्षिण अफ्रीका जोहानसबर्ग 18 दिसंबर 2013

आंकड़े दर्शाते हैं कि विराट ने विदेशी पिचों पर प्रदर्शन करके काफी प्रभावित किया है। #2) कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर virat-kohli-indian-cricket-1469295460-800 यह दोहरा शतक कोहली के टेस्ट करियर का ही नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भी पहला है। 2008 में दिल्ली के लिए खेलते समय भी वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। फिरोजशाह कोटला मैदान पर मोहम्मद निसार ट्रॉफी में सुई नॉर्दन गैस पाइपलाइन लिमिटेड के खिलाफ इस मैच में वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा जैसे सितारा खिलाड़ी भी खेले थे। 19 वर्षीय कोहली ने तब 197 रन की पारी खेली थी जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था। #3) विदेशी धरती पर दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय कप्तान ms-dhoni-indian-cricket-1469295258-800 टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने के मामले में कोहली पांचवे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और मंसूर अली खान पटौदी ऐसा कर चुके हैं। मगर अपने पूर्वजों से अलग पहली बार किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी जमीन पर दोहरा शतक जमाया। कोहली ने विदेशी जमीन पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (192) के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में बनाया था। दोहरा शतक जमाने के बाद कोहली का अगला लक्ष्य पूर्व टेस्ट कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का होगा जिन्होंने कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 रन की पारी खेली थी। #4) सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर chris-gayle-west-indies-cricket-1469294904-800

रन बल्लेबाज विरोधी टीम मैच शुरू होने का दिन
200 विराट कोहली (भारत) वेस्टइंडीज 21 जुलाई 2016
150 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) न्यूजीलैंड 25 जुलाई 2012
143 इयान बेल (इंग्लैंड) वेस्टइंडीज 13 अप्रैल 2015
134 काइरन पॉवेल (वेस्टइंडीज) न्यूजीलैंड 25 जुलाई 2012
128 रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज) ऑस्ट्रेलिया 30 मई 2008

2007 में आईसीसी विश्व कप का मैच आयोजित कराने के लिए बने नए स्टेडियम पर कोहली का दोहरा शतक सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर इसाक विवियन रिचर्ड्स के नाम पर बना यह स्टेडियम पहली बार टेस्ट में दोहरे शतक का साक्षी बना। कोहली ने क्रिस गेल द्वारा 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए 150 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। यह अब तक का एकमात्र मैच है जिसमें परिणाम निकला था। मेजबान टीम ने 9 विकेट से यह मैच जीता था। सीरीज के अन्य तीन मैच ड्रॉ रहे थे। अभी जिस तरह का मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है, उससे लगता है कि इस मैच में नतीजा जरुर निकलेगा। #5) वेस्टइंडीज में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान mohammad-azharuddin-india-cricket-1469295102-800 27 वर्ष 259 दिन की उम्र में विराट कोहली वेस्टइंडीज में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेनिस एटकिंसन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 28 वर्ष 278 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1955 में ब्रिजटाउन में 219 रन बनाए थे। कोहली अब कैरीबियाई जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लेन हटन और ऑस्ट्रेलिया के बॉबी सिम्प्सन भी यह कर चुके हैं। कोहली ने कप्तान के रूप में विदेशों में अब तक पांच टेस्ट शतक जमा दिए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है जिन्होंने कोहली की तुलना में अधिक टेस्ट खेलते हुए पांच शतक जमाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications