5 रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाने के दौरान तोड़े

virat-kohli-india-cricket-2-1469295720-800
#3) विदेशी धरती पर दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय कप्तान
ms-dhoni-indian-cricket-1469295258-800

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने के मामले में कोहली पांचवे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और मंसूर अली खान पटौदी ऐसा कर चुके हैं। मगर अपने पूर्वजों से अलग पहली बार किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी जमीन पर दोहरा शतक जमाया। कोहली ने विदेशी जमीन पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (192) के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में बनाया था। दोहरा शतक जमाने के बाद कोहली का अगला लक्ष्य पूर्व टेस्ट कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का होगा जिन्होंने कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 रन की पारी खेली थी।