5 रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाने के दौरान तोड़े

virat-kohli-india-cricket-2-1469295720-800
#4) सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
chris-gayle-west-indies-cricket-1469294904-800
रन बल्लेबाज विरोधी टीम मैच शुरू होने का दिन
200 विराट कोहली (भारत) वेस्टइंडीज 21 जुलाई 2016
150 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) न्यूजीलैंड 25 जुलाई 2012
143 इयान बेल (इंग्लैंड) वेस्टइंडीज 13 अप्रैल 2015
134 काइरन पॉवेल (वेस्टइंडीज) न्यूजीलैंड 25 जुलाई 2012
128 रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज) ऑस्ट्रेलिया 30 मई 2008

2007 में आईसीसी विश्व कप का मैच आयोजित कराने के लिए बने नए स्टेडियम पर कोहली का दोहरा शतक सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर इसाक विवियन रिचर्ड्स के नाम पर बना यह स्टेडियम पहली बार टेस्ट में दोहरे शतक का साक्षी बना। कोहली ने क्रिस गेल द्वारा 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए 150 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। यह अब तक का एकमात्र मैच है जिसमें परिणाम निकला था। मेजबान टीम ने 9 विकेट से यह मैच जीता था। सीरीज के अन्य तीन मैच ड्रॉ रहे थे। अभी जिस तरह का मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है, उससे लगता है कि इस मैच में नतीजा जरुर निकलेगा।

App download animated image Get the free App now