27 वर्ष 259 दिन की उम्र में विराट कोहली वेस्टइंडीज में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेनिस एटकिंसन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 28 वर्ष 278 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1955 में ब्रिजटाउन में 219 रन बनाए थे। कोहली अब कैरीबियाई जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लेन हटन और ऑस्ट्रेलिया के बॉबी सिम्प्सन भी यह कर चुके हैं। कोहली ने कप्तान के रूप में विदेशों में अब तक पांच टेस्ट शतक जमा दिए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है जिन्होंने कोहली की तुलना में अधिक टेस्ट खेलते हुए पांच शतक जमाए।
Edited by Staff Editor