इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में विराट कोहली ये 5 रिकॉर्ड तोड़ा

किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

साल 2002 में भारत के महत्वकांक्षी कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में नये कलेवर की भारतीय टीम का मुकाबला अंग्रेज टीम से हुआ था। लेकिन नासिर हुसैन की टीम ने पहले मैच में 170 रन से जीत हासिल की। लेकिन अगले मैच में भारत की दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ और गेंदबाजों ने सीरिज में भारत की वापसी करवाई। ट्रेंट ब्रिज में दूसरी पारी के बाद सीरीज के अंत तक राहुल द्रविड़ ने 115, 148 और 217 रन बनाये। भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट तो एक पारी से जीत लिया था। द्रविड़ ने इस दौरे पर 602 रन बनाये थे। लेकिन ये रिकॉर्ड अब कोहली ने तोड़ दिया है। कोहली अबतक इस सीरिज में 640 रन बना चुके हैं।