इस साल के शुरू में विराट कोहली का टेस्ट में उच्च स्कोर 169 रन था। जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में बनाया था। इस पारी के दौरान उन्हें ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का अच्छा साथ नहीं मिला था। इसके अलावा वह शतक आगे बड़े थे। कोहली शतक से आगे बड़े और इसी साल उन्होंने अबतक 3 दोहरे शतक बना डाले। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक सर विवियन रिचर्ड्स ग्राउंड पर बनाया। उसके बाद इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जहां उन्होंने अजिंक्य रहाने के साथ मिलकर 365 रन की साझेदारी निभाई। अब जब वह मुंबई पहुंचे तो टीम को इस दोहरे शतक काफी जरूरत थी। उन्होंने 235 रन बनाये और पहले भारतीय और दुनिया के 5वें ऐसे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने 200 का आंकड़ा एक साल में छुआ।
Edited by Staff Editor