भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टूट सकते हैं यह 5 रिकॉर्ड्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं। जहां अजिंक्य रहाणे के पास 2,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने का मौका होगा वहीं टिम साउदी के पास 200 टेस्ट विकेट हासिल करने सुनहरा मौका होगा। ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो आगामी टेस्ट सीरीज में टूटने की पूरी संभावनाएं हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान टूट सकते हैं :


भारत के पास न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने का मौका

विराट कोहली कप्तान के रूप में भले ही विदेशों में दो टेस्ट सीरीज जीत चुके हो, लेकिन भारत पारंपरिक रूप से विदेशों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली टीमों में से एक हैं। जहां घर में उनका रिकॉर्ड प्रभावी रहा है, वहीं विदेशों में उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा नहीं रहा है। इसलिए यह देखना आश्चर्यजनक रहा कि न्यूजीलैंड पर भारत ने सबसे बड़ी टेस्ट जीत घर से दूर हासिल की। भले ही भारत ने कीवी टीम को घर में 10 में से 8 टेस्ट में मात दी है, उसका सर्वश्रेष्ठ अंतर 2-0 का रहा है। न्यूजीलैंड में, हालांकि भारत ने 3-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी जो कीवी टीम पर उसका जीत का सबसे बड़ा अंतर है। यह जीत पटौदी की कप्तानी में 1968 में मिली थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारत के 200 रन का सफल पीछा करके डुनेडिन में हुए पहला टेस्ट जीतने के साथ हुई। हालांकि दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। मगर फिर भारत ने तीसरा टेस्ट 8 विकेट और चौथा टेस्ट 272 रन के बड़े अंतर से जीता। कोहली की सेना के पास कीवी टीम का घर में वाइटवॉश करने का सुनहरा मौका है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी साबित हो सकती है। टेस्ट में सर्वाधिक शतक जमाने वाला कीवी बल्लेबाज williamson-taylor-1473672951-800 टेस्ट में सर्वाधिक शतक जमाने वाले कीवी बल्लेबाज स्वर्गीय मार्टिन क्रो हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 वर्षों में खेले 77 टेस्ट में 17 शतक जमाए। उन्होंने इस दौरान 45।3 की औसत से 5,444 रन बनाए। लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं और एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। मौजूदा न्यूजीलैंड टीम में रोस टेलर और केन विलियम्सन सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और दोनों की नजरे मार्टिन क्रो के रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हैं। रोस टेलर ने अब तक 15 शतक जमाए हैं जबकि कीवी कप्तान ने 16 शतक जमाए हैं और उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज से 21 टेस्ट कम खेले हैं। भले ही भारत में रन बनाना आसान न हो, लेकिन दोनों बल्लेबाज स्पिन को अच्छे से खेलते हैं जो उनका शतक बनाने का पक्ष मजबूत करता है। हाल ही में दोनों ने अफ्रीका दौरे पर शतक जमाए थे और दोनों अच्छे फॉर्म में भी है। टेलर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने पिछले चार टेस्ट में दो शतक जमाए हैं। विलियम्सन भी शानदार फॉर्म में है और वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है। अब यह देखना रोमांचक होगा कि कौनसा बल्लेबाज महान क्रो का रिकॉर्ड तोड़ेगा। यह भी देखना अद्भुत होगा कि भारत के स्पिनरों के खिलाफ यह रिकॉर्ड टूट भी पाएगा या नहीं। न्यूजीलैंड के पास भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका kane-wil-1473673222-800 जब न्यूजीलैंड ने भारत के लिए उड़ान भरी होगी तो उसका लक्ष्य इतिहास रचने का होगा। कीवी टीम ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका पर भी सीरीज जीत के करीब था, लेकिन गीली आउटफील्ड और डेल स्टेन की वापसी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। अब उसका ध्यान भारत पर है, जहां वो पहली बार बड़ा करिश्मा करना चाहेगी। 1955 के बाद से न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट सीरीज के लिए 10 बार यात्रा की। हालांकि 10 प्रयासों में उसे कभी सफलता नहीं मिली। उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सीरीज ड्रॉ कराना रहा, वह दो बार ऐसा करने में कामयाब हुआ। 1955 में भारत से पहली बार टेस्ट सीरीज हारने के बाद कीवी टीम ने दो सीरीज 1969 और 2003 में ड्रॉ कराई। केन विलियम्सन का इरादा सीरीज जीतकर पहले कीवी कप्तान बनने का होगा। हालांकि यह मुश्किल नजर आ रहा है विशेषतौर पर कोहली की कप्तानी को देखते हुए। अश्विन के पास सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने का मौका ravichandran-ashwin-1473673290-800 वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में गीली आउटफील्ड के कारण रविचंद्रन अश्विन के हाथ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका फिसल गया। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की अच्छी शुरुआत से उनके नाम एशियाई रिकॉर्ड जरुर दर्ज हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने 36 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। 36 टेस्ट खेल चुके अश्विन ने अब तक 193 विकेट लिए हैं और वह सिर्फ 200 विकेट से 7 कदम दूर हैं। क्या वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लेने में कामयाब होंगे? अगर ऐसा होता है तो वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे और एशिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। एशिया में मौजूदा रिकॉर्ड वकार यूनिस के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 38वें टेस्ट में यह हासिल किया था। संयोग की बात है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 1995 में यह हासिल किया था। क्या अश्विन अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा पाएंगे। हमें दो सप्ताह के अंदर जवाब मिल जाएगा। भारतीय कप्तान द्वारा डेब्यू के बाद सर्वाधिक टेस्ट सीरीज लगातार जीतना india-bowling-1473673326-800 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनना कभी भी आसान नहीं है। आप जो भी फैसला लेते हैं तथा आपके हर फैसले पर लोगों का दबाव बहुत होता है। टेस्ट में यह और अधिक होता है जहां आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं होता। इसलिए टेस्ट कप्तान के रूप में करियर की शानदार शुरुआत आसान नहीं होती जैसी दिखती है। इसलिए यह आश्चर्यजनक नहीं है कि भारतीय कप्तान के डेब्यू के बाद सर्वाधिक टेस्ट सीरीज लगातार जीतने का रिकॉर्ड अब तक सिर्फ तीन है। यह उपलब्धि अब तक चार खिलाड़ियों ने हासिल की है (अजित वाडेकर, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली) अजित वाडेकर ऐसा करने वाले पहले कप्तान थे। उनके नेतृत्व में भारत ने 1971-73 के बीच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को घर व विदेश में हराने में सफलता हासिल की। सौरव गांगुली ने यह उपलब्धि बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया को हराकर हासिल की। एमएस धोनी ने इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को हराया। हालांकि धोनी ने चौथी सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ भी जीती थी, उन्होंने कप्तान के रूप में दो में से एक टेस्ट खेला था। कोहली इस सूची में शुमार होने वाले नए कप्तान हैं। विराट के नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराया। क्या भारत अब न्यूजीलैंड को हराने में सफल होंगे। अगर ऐसा हुआ तो कोहली का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो जाएगा।