भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टूट सकते हैं यह 5 रिकॉर्ड्स

टेस्ट में सर्वाधिक शतक जमाने वाला कीवी बल्लेबाज
williamson-taylor-1473672951-800

टेस्ट में सर्वाधिक शतक जमाने वाले कीवी बल्लेबाज स्वर्गीय मार्टिन क्रो हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 वर्षों में खेले 77 टेस्ट में 17 शतक जमाए। उन्होंने इस दौरान 45।3 की औसत से 5,444 रन बनाए। लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं और एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। मौजूदा न्यूजीलैंड टीम में रोस टेलर और केन विलियम्सन सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और दोनों की नजरे मार्टिन क्रो के रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हैं। रोस टेलर ने अब तक 15 शतक जमाए हैं जबकि कीवी कप्तान ने 16 शतक जमाए हैं और उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज से 21 टेस्ट कम खेले हैं। भले ही भारत में रन बनाना आसान न हो, लेकिन दोनों बल्लेबाज स्पिन को अच्छे से खेलते हैं जो उनका शतक बनाने का पक्ष मजबूत करता है। हाल ही में दोनों ने अफ्रीका दौरे पर शतक जमाए थे और दोनों अच्छे फॉर्म में भी है। टेलर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने पिछले चार टेस्ट में दो शतक जमाए हैं। विलियम्सन भी शानदार फॉर्म में है और वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है। अब यह देखना रोमांचक होगा कि कौनसा बल्लेबाज महान क्रो का रिकॉर्ड तोड़ेगा। यह भी देखना अद्भुत होगा कि भारत के स्पिनरों के खिलाफ यह रिकॉर्ड टूट भी पाएगा या नहीं।