भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टूट सकते हैं यह 5 रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड के पास भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
kane-wil-1473673222-800

जब न्यूजीलैंड ने भारत के लिए उड़ान भरी होगी तो उसका लक्ष्य इतिहास रचने का होगा। कीवी टीम ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका पर भी सीरीज जीत के करीब था, लेकिन गीली आउटफील्ड और डेल स्टेन की वापसी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। अब उसका ध्यान भारत पर है, जहां वो पहली बार बड़ा करिश्मा करना चाहेगी। 1955 के बाद से न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट सीरीज के लिए 10 बार यात्रा की। हालांकि 10 प्रयासों में उसे कभी सफलता नहीं मिली। उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सीरीज ड्रॉ कराना रहा, वह दो बार ऐसा करने में कामयाब हुआ। 1955 में भारत से पहली बार टेस्ट सीरीज हारने के बाद कीवी टीम ने दो सीरीज 1969 और 2003 में ड्रॉ कराई। केन विलियम्सन का इरादा सीरीज जीतकर पहले कीवी कप्तान बनने का होगा। हालांकि यह मुश्किल नजर आ रहा है विशेषतौर पर कोहली की कप्तानी को देखते हुए।