भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टूट सकते हैं यह 5 रिकॉर्ड्स

अश्विन के पास सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने का मौका
ravichandran-ashwin-1473673290-800

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में गीली आउटफील्ड के कारण रविचंद्रन अश्विन के हाथ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका फिसल गया। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की अच्छी शुरुआत से उनके नाम एशियाई रिकॉर्ड जरुर दर्ज हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने 36 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। 36 टेस्ट खेल चुके अश्विन ने अब तक 193 विकेट लिए हैं और वह सिर्फ 200 विकेट से 7 कदम दूर हैं। क्या वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लेने में कामयाब होंगे? अगर ऐसा होता है तो वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे और एशिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। एशिया में मौजूदा रिकॉर्ड वकार यूनिस के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 38वें टेस्ट में यह हासिल किया था। संयोग की बात है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 1995 में यह हासिल किया था। क्या अश्विन अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा पाएंगे। हमें दो सप्ताह के अंदर जवाब मिल जाएगा।

App download animated image Get the free App now