#2 कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रिकॉर्ड 145 मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व कर चुके हैं। किसी भी अन्य कप्तान ने आईपीएल इतिहास में इतने मैचों में अपनी टीम की कप्तानी नहीं की है। पिछले 11 सत्रों में धोनी ने बहुत ही सूझ-बूझ और चतुराई से सुपरकिंग्स की कप्तानी की है। अगर आईपीएल में सीएसके की सफलता का श्रेय धोनी की नेतृत्व क्षमता को दिया जाये तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।
धोनी चेन्नई के लिए कप्तान के रूप में रिकॉर्ड 100 जीत दर्ज करने से सिर्फ ग्यारह जीत दूर है। अगर वह आगामी सत्र में ऐसा करते हैं, तो इस विशेष उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले कप्तान बन जाएंगे।
धोनी, रोहित शर्मा के बाद तीन आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 2013, 2015 और 2017 में तीन ख़िताब जिताएं हैं।
अगर सुपरकिंग्स आगामी सीज़न जीतने में सफल रहते हैं तो एमएस आईपीएल इतिहास में चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बन जायेंगे।