#5. पहली आईपीएल टीम जिसने पावरप्ले में बनाए 100 रन

आईपीएल सीज़न 2014 में, पंजाब और चेन्नई की टीमों के दरमियान खेले गए पहले क्वालिफायर में पंजाब ने सुपरकिंग्स को 226 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, चेन्नई ने फाफ डू प्लेसिस को जल्दी खो दिया।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये सुरेश रैना ने किंग्स इलेवन के गेंदबाज़ों की खूब धुनाई की और मैदान के चारों ओर मनचाहे शॉट लगाए।
रैना ने अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत महज 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रन ठोक डाले। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि यह टीम आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में 100 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई।
हालाँकि, रैना की इस धमाकेदार पारी के बावजूद सुपरकिंग्स लक्ष्य का पीछे करने में नाकाम रहे। सीज़न 2017 में, केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्लेऑफ में 105 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।