#4 वनडे में सबसे ज्यादा बार पहली गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड
ज्यादातर लोगों का मानना है कि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक होने का रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। बल्कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक होने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। एकदिवसीय क्रिकेट में मलिंगा 13 बार गोल्डर डक हो चुके हैं। जबकि शाहिद अफरीदी एक कदम पीछे रह गए। उनके नाम 12 बार गोल्डन डक आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।
क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज शून्य पर आउट होता है तो उसे डक की उपाधि दी जाती है। वहीं अगर कोई बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक कहा जाता है। इसके अलावा क्रिकेट में डायमंड डक का टर्म भी काफी प्रचिलित है। इसमें जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो जाए तो उसे डायमंड डक कहा जाता है। डायमंड डक ज्यादातर दूसरे छोर पर खड़े खिलाड़ी के रन आउट होने पर होता है।